PAN कार्ड की गलतियों को घर बैठे करें ठीक


PAN कार्ड एक ऐसा डॉक्युमेंट है जिसको आप कई जगह यूज कर सकते हैं। लेकिन कई बार पैन कार्ड बनने के बाद इसमें कुछ गलतियां रह जाती हैं जिनको ठीक कराने की एक लंबी प्रक्रिया होती है। अब यह समस्या दूर हो गई है, आप ऑनलाइन ही उन गलतियों को ठीक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

pan-card-correction-online


1 >> इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस साइट पर करें लॉगइन.

पैन कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन कराने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पैन कार्ड करेक्शन की साइट https://tin.tin.nsdl.com/pan/correction.html पर लॉगइन करना होगा। यहां पर जाकर आप पैन कार्ड में किसी भी जानकारी को सही कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

2 >> करा सकते है इन डिटेल्स का करेक्शन.

आप अपने नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता , फोटो और सिग्नेचर से जुड़ी हुई गलतियों को सही करा सकते हैं। इतना ही नहीं पुराने हो गए पैन कार्ड के बदले आप बिना किसी चेंज को कराए नया पैन कार्ड पा सकते हैं। जो भी आपको कराना है उसके लिए दी गई गाइडलाइंस को ठीक से पढ़ लें ताकि किसी भी तरह की कोई गलती ना हो।

3 >> फीस का करें ऑनलाइन पेमेंट.

पैन कार्ड में आपको जिस किसी भी गलत जानकारी को अपडेट कराना हैं तो लेफ्ट हैंड साइड बने बॉक्स में टिक मार्क जरुर लगा दें। इस टिक मार्क को लगाने के बाद ही पैन कार्ड में संबंधित जानकारी अपडेट होगी जिसको आप सही कराना चाहते हैं। डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपको 107 रुपए (टैक्स सहित) का पेमेंट करना होगा।यह पेमेंट आप डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

4 >> इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरुरत.

फीस का पेमेंट करने के बाद आपको एकनॉलेजमेंट फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा। जिसका प्रिंटआउट लेकर उस पर अपना कलर फोटो (वाइट बैकग्राउंड) लगाएं और साइन करें।इसके बाद कोई दो डॉक्युमेंट्स को पुणे ऑफिस के पते पर एक हफ्ते के अंदर आपको भेजना होगा।जिन डॉक्युमेंट को विभाग मानता है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है ...
  • दसवीं का सर्टिफिकेट,
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री,
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोन बिल
  • बैंक पासबुक
  • बिजली/पानी का बिल
  • क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट
  • एम्प्लॉयर सटिर्फिकेट

5 >> इस पते भर भेजना होगा फॉर्म.

आप अपना फॉर्म इस पते पर भेजेंगे।

इनकम टैक्स पैन सर्विस युनिट,
5 वां फ्लोर, मंत्री स्टर्लिंग,
प्लॉट नं 341,
सर्वे नंबर 997/8,
मॉडल कॉलोनी, दीप
बंगला चौक के पास,
पुणे-16


जिसके बाद आपके दिए गए पते पर विभाग करेक्टेड पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए भेज देगा।


No comments:



Recent Posts :

Powered by Blogger.