बिना डाटा पैक खर्च किए देख सकते हैं Youtube पर वीडियो


ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब (Youtube) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। वीडियो की क्वालिटी जितनी बेहतर होती है, मोबाइल डाटा उतना ज्यादा खत्म होता है। ऐसे में यूजर्स को डाटा सेव करने के लिए यूट्यूब के ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या है ऑफलाइन फीचर :
यूट्यूब का ऑफलाइन फीचर यूजर्स के पसंदीदा वीडियो को फोन मेमोरी में अस्थाई तौर पर सेव कर देता है। जिसे यूजर्स बिना किसी नेट कनेक्शन के कई बार सुन सकता है। इस तरह एक ही गाने को बार-बार 




ऐप के लिए है ये फीचर :
ये फीचर सिर्फ यूट्यूब के ऐप पर ही काम करता है। यूजर्स इसका इस्तेमाल वेब ब्राउजर्स पर नहीं कर सकता। ऐसे में जरूरी है कि एंड्रॉइड और iOS यूजर्स यूट्यूब के ऐप को अपडेट करें। या फिर प्ले स्टोर से इसका अपडेट ऐप इन्स्टॉल करें।



स्टेप-1
Android या iOS यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियो को यूट्यूब ऐप पर सर्च करें। बाद में, डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर दें।

बिना डाटा पैक खर्च किए देख सकते हैं Youtube पर वीडियो


स्टेप-2
यूजर्स ऑफलाइन वीडियो किस रेजोल्यूशन में डाउनलोड करना है। इसके लिए वो नॉर्मल या हाई रेजोल्यूशन का ऑप्शन सिलेक्ट करे।

बिना डाटा पैक खर्च किए देख सकते हैं Youtube पर वीडियो

स्टेप-3
वीडियो डाउनलोड होने के बाद ऊपर की तरफ राइट का निशान आ जाएगा। अब यूजर्स उस गाने को मेन्यु के ऑफलाइन पर जाकर सिलेक्ट कर सकता है।



बिना डाटा पैक खर्च किए देख सकते हैं Youtube पर वीडियो


स्टेप-4
ये वीडियो ऑफलाइन कई बार सुना जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके मोबाइल डाटा ऑन हो।

बिना डाटा पैक खर्च किए देख सकते हैं Youtube पर वीडियो


Try it now :)

No comments:



Recent Posts :

Powered by Blogger.