किसी के मरने के बाद सोशल एकाउंट्स का क्या होता है?
आज दुनिया के ज्यादातर लोगों का social account है और वे socially active रहते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब लोगों की मौत हो जाती है, उसके बाद उनके social account का क्या होता है?
क्या मरने वाले शख्स के फैमिली मेंबर उनकी पर्सनल चैट्स और इनफार्मेशन जान सकते हैं? तो चलिये जानते है की आप किस तरह से अपने सोश्ल अकाउंट को manage कर सकते है
आपकी मौत के बाद परिवार के किसी सदस्य द्वारा Privacy Form के जरिए अकाउंट बंद किया जा सकता है। इसके अलावा सिर्फ एक ही ऑप्शन मौजूद है, वो है, अकाउंट को वैसे का वैसा छोड़ देना।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मौत के बाद आपके फेसबुक पेज को लोग याद रखें तो आप Legacy Contact का सहारा ले सकते हैं।
अगर आपकी नजर किसी ऐसे इंस्टा अकाउंट पर पड़ती है, जिसके यूजर की मौत हो चुकी है, तो आप इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब लोगों की मौत हो जाती है, उसके बाद उनके social account का क्या होता है?
क्या मरने वाले शख्स के फैमिली मेंबर उनकी पर्सनल चैट्स और इनफार्मेशन जान सकते हैं? तो चलिये जानते है की आप किस तरह से अपने सोश्ल अकाउंट को manage कर सकते है
आपकी मौत के बाद परिवार के किसी सदस्य द्वारा Privacy Form के जरिए अकाउंट बंद किया जा सकता है। इसके अलावा सिर्फ एक ही ऑप्शन मौजूद है, वो है, अकाउंट को वैसे का वैसा छोड़ देना।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मौत के बाद आपके फेसबुक पेज को लोग याद रखें तो आप Legacy Contact का सहारा ले सकते हैं।
- सबसे पहले फेसबुक के general setting में जाएं और वहां manage account पर क्लिक करें।
- यहां आप उस शख्स का नाम ऐड करें जिन्हें आप मरने के बाद अपना फेसबुक अकाउंट मैनेज करने देना चाहते हैं।
- legacy contact में ऐड करने के बाद आप चाहें तो उस शख्स को मैसेज कर इस बात की सुचना भी उसे दे सकते हैं।
- इसके बाद आपकी मौत के बाद वो शख्स आपके फेसबुक अकाउंट के कंटेंट को कंट्रोल कर सकता है।
- हालांकि, वो आपके पर्सनल चैट्स नहीं पढ़ पाएगा।
अगर आपकी नजर किसी ऐसे इंस्टा अकाउंट पर पड़ती है, जिसके यूजर की मौत हो चुकी है, तो आप इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
- रिपोर्ट करने के लिए Instagrams Help Center से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है।
- वहां आपको सामने वाले शख्स की मौत से जुड़ी जानकारी और सारे सबूत पेश करने होंगे।
- अगर मरे हुए शख्स के अकाउंट को डिलीट करवाना है, तो ये काम सिर्फ उसके फैमिली मेंबर्स की रिक्वेस्ट पर ही किया जा सकता है।
GMAIL |
---|
Gmail पर मौजूद Inactive Account Manager ऑप्शन के तहत आप एक समय सीमा चुन सकते हैं, जिसके अंदर अगर आपके Gmail अकाउंट पर कोई एक्टिविटी नहीं होती है, तो आपका अकाउंट inactive हो जाता है।
- इस ऑप्शन में आप 3, 6 या 9 महीने का समय चुन सकते हैं।
- डेडलाइन के 1 महीने पहले गूगल इंसान को मेल या टेक्स्ट मैसेज भी करता है।
- अगर तब भी कोई रिप्लाई नहीं मिले, तो गूगल आपके द्वारा saved trusted contact को नोटिफिकेशन भेजता है।
- Gmail पर आप 10 लोगों को trusted contacts में ऐड कर सकते हैं।
- Gmail आपके हर गूगल अकाउंट की गतिविधि पर नजर रखता है। अगर उसे डेडलाइन तक आपकी कोई खबर नहीं मिलती है, तब आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है।
No comments: