हर जगह दुकानों पर घड़ी में टाइम 10:10 ही क्यों होता है ?


समय हम सभी के लिए बहुत ही जरुरी होता है और इसे देखने के लिए ही हम हमारे हाथ में या घर की दीवार पर घड़ी लगाते है |

जब कभी भी आप घड़ी की दुकान में जाते है या किसी घड़ी का एडवर्टिजमेंट देखते है, तो आप एक बात जरूर नोटिस करते होंगे की हर घड़ी एक ही टाइम 10.10 दिखाती है |

क्या अपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है ? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह
  • इस समय जब घड़ी को देखा जाता है तो ऐसा लगता है कि घड़ी मुस्कुरा रही है |
  • कहते है कि इस समय घड़ी की सुइयां संतुलित आकार में होती हैं और हमें symmetrical चीजे देखना अच्छा लगता है |
  • कहा जाता है कि अब्राहम लिंकन की मृत्यु इसी समय हुई थी इस कारण घड़ियों में यह समय सेट रहता हैं 
  • जब घड़ी में यह टाइम होता है तब 'V' शेप बनता है और इसका मतलब विक्टरी होता है, इसलिए भी यह समय सेट किया जाता है |
  • ऐसा कहते है कि इस समय घड़ी का नाम और लोगो (logo) साफ-साफ नजर आता है, जो बहुत ही जरुरी है|
  • यह भी सुना गया है कि हिरोशिमा और नागासाकी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह वक़्त दिखाया जाता है |
why-clock-ad-has-time-10-10-improving-knowledge

No comments:



Recent Posts :

Powered by Blogger.